raat ko chupake se ... mai.n chaahuu.N sapano.n me.n
- Movie: Khwahish
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Milind Sagar
- Lyricist: Faaiz Anwar
- Actors/Actresses: Himanshu, Malikka & Shivaji Satam
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रात को चुपके से आता है इक फ़रिश्ता
कुछ ख़ुशियों के लम्हे लाता है इक फ़रिश्ता
कहता है सपनों के आग़ोश में खो जाओ
तुम भूल के ग़म सारे चुपके से सो जाओ
मैं मूँद के पलकों को जाने कब सो जाती हूँ
अनजानी नगरी में कहीं गुम हो जाती हूँ
मैं चाहूँ सपनों में बस साथ तुम्हारा हो -२
( इन मेरे हाथों में ) -२ हाथ तुम्हारा हो
मैं चाहूँ सपनों में बस साथ तुम्हारा हो
गीतों की रिमझिम में चाहत के मौसम में
तुम हमसे मिलते हो हम तुमसे मिलते हैं
दिन-रात बदलते हैं हालात बदलते हैं
हर इक पल हर इक लम्हा हम संग-संग चलते हैं
फिर सुबह होती है और टूटते हैं सपने
ना जाने ऐसे क्यों रूठते हैं सपने
तुम तनहा रहते हो मैं तनहा रहती हूँ
एक बार नहीं सौ बार मैं फिर भी कहती हूँ
मैं चाहूँ सपनों में बस साथ तुम्हारा हो
अनजानी राहों में जीवन की बाँहों में
कभी सुख भी मिलते हैं कभी दुख भी मिलते हैं
कल किसने देखा है कल किसने जाना है
तक़दीर के ये अफ़साने हम सबको छलते हैं
कभी ख़्वाहिश इस दिल की यहाँ पूरी होती है
कभी ख़्वाहिश इस दिल की दिल में ही रहती है
पल-पल ये सफ़र लेकिन चलता ही रहता है
हर साँस में एक रंग नया भरता ही रहता है
मैं चाहूँ सपनों में बस साथ तुम्हारा हो -२
( इन मेरे हाथों में ) -२ हाथ तुम्हारा हो
मैं चाहूँ सपनों में बस साथ तुम्हारा हो
मैं चाहूँ सपनों में
Comments/Credits:
% Producer: Akbar Arabiyan (Mojdeh & Mojtaba Movies), Vivek Nayak, Perry Pictures % Director: Govind Menon % Audio: Crescendo Music Pvt Ltd % Cassette: Soprano 40452, Cost: Rs 55/-, CD:
