raat kii mahafil suunii suunii
- Movie: Noorjehan
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Meena Kumari
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
रात की महफ़िल सूनी सूनी
आँखें पुरनम दिल नाकाम
सहमे सहमे अरमानों का
होना ही था ये अंजाम ...
भूल गये थे अपनी हस्ती
इश्क़-ओ-वफ़ा के जोश में हम
सब कुछ खोकर बेबस होकर
अब आये हैं होश में हम
प्यासे रह गये दिल के अर्मान
छूटा साक़ी टूटा जाम
होना ही था ये अंजाम ...
सर को जहाँ टकराये जाके
ऐसी कोई दीवार नहीं
हाये री क़िस्मत हम दुनिया में
प्यार के भी हक़दार नहीं
दिल होता जो अपने बस में
लेते न हम प्यार का नाम
होना ही था ये अंजाम ...
रात कि महफ़िल्ल सूनी सूनी ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Vandana (vandana_iyengar@hotmail.com) % Date: July 2, 1999 % Comments: Geetanjali series % Credits: V S Rawat