raat kii hathelii par chaa.Nd jagamagaataa hai
- Movie: Refugee
- Singer(s): Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Sunil Shetty, Reena Roy, Kulbhushan Kharbanda, Kareena Kapoor, Abhishek Bachchan, Ashish Vidyarthi, Anupam Kher
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रात की हथेली पर चाँद जगमगाता है
उसकी नर्म किरणों में तुमको देखता हूँ तो
दिल धड़क सा जाता है
रात की हथेली पर ...
तुम कहाँ से आई हो किस नगर को जाओगी
सोचता हूँ मैं हैरां
चाँद जैसा ये चेहरा रात जैसी ये ज़ुल्फ़ें
हैं जगाए सौ अरमां
इक नशा सा आँखों में धीरे धीरे छाता है
रात की हथेली पर ...
मेरी इस तन्हाई में मेरे इस वीराने में
रंग ले के तुम आईं
फिर भी सोचता हूँ मैं क्या यहां तुम सचमुच हो
या हो सिर्फ़ परछाईं
ख्वाब जैसे बनता है और टूट जाता है
रात की हथेली पर ...
