Browse songs by

raat kii hathelii par chaa.Nd jagamagaataa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रात की हथेली पर चाँद जगमगाता है
उसकी नर्म किरणों में तुमको देखता हूँ तो
दिल धड़क सा जाता है
रात की हथेली पर ...

तुम कहाँ से आई हो किस नगर को जाओगी
सोचता हूँ मैं हैरां
चाँद जैसा ये चेहरा रात जैसी ये ज़ुल्फ़ें
हैं जगाए सौ अरमां
इक नशा सा आँखों में धीरे धीरे छाता है
रात की हथेली पर ...

मेरी इस तन्हाई में मेरे इस वीराने में
रंग ले के तुम आईं
फिर भी सोचता हूँ मैं क्या यहां तुम सचमुच हो
या हो सिर्फ़ परछाईं
ख्वाब जैसे बनता है और टूट जाता है
रात की हथेली पर ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image