raat hai aramaa.n bharii
- Movie: Sangam
- Singer(s): Geeta Dutt, Talat Mehmood
- Music Director: Ram Ganguly
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Kamini Kaushal, Shekhar
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ~ ओ~ ओ~
को: (रात है अरमां भरी)-२
रात है
गी: (रात है अरमां भरी)-२
और क्या सुहानी रात है
आज बिछड़े दिल मिले हैं
तेरा मेरा साथ है
रात है ...
ओ~ ओ~ ओ~
को: रात है अरमां भरी
गी: मेरी आँखों में इशारे
(तेरी आँखों में है प्यार)-२
त: छा गई है आज अरमानों पे मतवाली बहार
(प्यार के हाथों में दिल्बर)-२
आज मेरा हाथ है
रात है ...
ओ~ ओ~ ओ~
को: रात है अरमां भरी
गी: ले रहे हैं आज दिल के तार भी अंगड़ाइआं
तार भी अँगड़ाइआं
त: फिर मिली है प्यार के संगम से दो परछाइआं
गी: (छा गया बादल खुशी का)-२
प्यार की बरसात है
दो: रात है अरमां भरी
और क्या सुहानी रात है
आज बिछड़े दिल मिले हैं
तेरा मेरा साथ है
रात है ...
ओ~ ओ~ ओ~
को: रात है अरमां भरी
Comments/Credits:
% Transliterator: Srinivas Ganti