Browse songs by

raat barasaat kii, pahalii mulaaqaat kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ आ
रात बरसात की, पहली मुलाक़ात की
याद रखो बलमा-३
याद रखो बलमा, जो रूठ्ने की बात थी

बूँद बूँद बरसे, दिल मेरा तरसे
पहली पहली बार पिया, निकली हूँ घरसे-२
चोरी चोरी आके सैंय्या-२
मैं ने मुलाक़ात की
रात बरसात की ...

बिजली ने रोका, पानी ने टोका
चली आई सोचके जो होगा सो होगा-२
तेरे लिये ठँड सही-२
भीगी भीगी रात में
रात बरसात की ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar 
% Date: May 22, 1998
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image