raat barasaat kii, pahalii mulaaqaat kii
- Movie: Jhanjhar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Motilal, Kamini Kaushal
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आ आ
रात बरसात की, पहली मुलाक़ात की
याद रखो बलमा-३
याद रखो बलमा, जो रूठ्ने की बात थी
बूँद बूँद बरसे, दिल मेरा तरसे
पहली पहली बार पिया, निकली हूँ घरसे-२
चोरी चोरी आके सैंय्या-२
मैं ने मुलाक़ात की
रात बरसात की ...
बिजली ने रोका, पानी ने टोका
चली आई सोचके जो होगा सो होगा-२
तेरे लिये ठँड सही-२
भीगी भीगी रात में
रात बरसात की ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Date: May 22, 1998 % Comments: LATAnjali series