Browse songs by

raaste yahaa.N ma.nzile.n yahaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रास्ते यहाँ रास्ते यहाँ
मंज़िलें यहाँ मंज़िलें यहाँ
रास्ते यहाँ मंज़िलें यहाँ
चाहो तो छू लो आसमां
रास्ते यहाँ ...

चलो चलें किसी ऐसी जगह
प्यार ही प्यार हो जहाँ
ठंडी ठंडी हवा आ हा हा क्या मज़ा
धड़कनें हो गईं हैं जवां
रास्ते यहाँ ...

आँखों में तेरी कितने सितारे
तुझको खबर ही नहीं
मस्त बहारें तुझको पुकारें
तुझपे असर ही नहीं
हाय ये तुमने क्या कहा
फिर से कहो ज़रा
धड़कनें हो गईं हैं जवां
रास्ते यहाँ ...

चारों तरफ़ हैं नगमें वफ़ा के
जन्नत है शायद यहीं
साथ हमारा इतना है प्यारा
हम खो न जाएँ कहीं
अरे ये तुमने क्या कहा
फिर से कहो ज़रा
धड़कनें हो गईं हैं जवां
रास्ते यहाँ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image