Browse songs by

raaste yaad nahii.n raahanumaa yaad nahii.n - - Ghulam Ali

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रास्ते याद नहीं राहनुमा याद नहीं
कुछ मुझे अब तेरी गलियों के सिवा याद नहीं

एक वादा था जो शीशे की तरह टूट गया
हादसा कब ये हुआ कैसे हुआ याद नहीं

याद क्या आयें वो बीते हुये सावन मुझको
मैं वो पंछी हूँ जिसे अपनी सदा याद नहीं

दे सके तू मेरे जज़्बात का ताना जिसको
मुझको ऐसी तो कोई अपनी ख़ता याद नहीं

दूर रह कर भी तेरी याद को पूजा मैंने
ये न कहना मुझे आदाब-ए-वफ़ा याद नहीं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image