raaste kaa patthar qismat ne mujhe banaa diyaa
- Movie: Raaste Ka Patthar
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shatrughan Sinha, Prem Chopra, Amitabh Bachchan, Nita Khayani
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रास्ते का पत्थर क़िस्मत ने मुझे बना दिया
जो रास्ते से गुज़रा एक ठोकर लगा गया
रास्ते का पत्थर ...
कितने घाव लगे हैं ये मत पूछो मेरे दिल पे
कितनी ठोकर खाई ना पहुँचा मंज़िल पे
कोई आगे फेंक गया तो कोई पीछे हटा गया
रास्ते का पत्थर ...
पहले क्या कर पाया क्या इसके बाद करूँगा मैं
जा री जा ऐ दुनिया क्या तुझको याद करूँगा मैं
दो दिन तेरी महफ़िल में क्या आया क्या गया
रास्ते का पत्थर ...
