Browse songs by

raaste kaa patthar qismat ne mujhe banaa diyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रास्ते का पत्थर क़िस्मत ने मुझे बना दिया
जो रास्ते से गुज़रा एक ठोकर लगा गया
रास्ते का पत्थर ...

कितने घाव लगे हैं ये मत पूछो मेरे दिल पे
कितनी ठोकर खाई ना पहुँचा मंज़िल पे
कोई आगे फेंक गया तो कोई पीछे हटा गया
रास्ते का पत्थर ...

पहले क्या कर पाया क्या इसके बाद करूँगा मैं
जा री जा ऐ दुनिया क्या तुझको याद करूँगा मैं
दो दिन तेरी महफ़िल में क्या आया क्या गया
रास्ते का पत्थर ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image