raanii khol de apane du_aar milane kaa din aa gayaa
- Movie: Tadbir
- Singer(s): Suraiyya, K L Saigal
- Music Director: Lal Mohomed
- Lyricist: Swami Ramanand
- Actors/Actresses: Suraiyya, Mubarak, K L Saigal, Salvi, Zillobai
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सै : रानी खोल दे अपने दुआर -२
मिलने का दिन आ गया आ गया
कर ले नयनों से नयना तू चार -२
मिलने का दिन आ गया आ गया आ गया
सु : लाज की मारी मैं न बोलूँ -२
प्रीत के घूँघट को न खोलूँ -२
सै : क्यूँ
सु : क्या जानूँ क्यूँ
आज मानूँ बलमवा मैं हार -२
दिल मेरा घबरा गया -२
सै : कर ले नयनों से नयना तू चार -२
मिलने का दिन आ गया आ गया आ गया
सै : आज दिल में उठा है तूफ़ान -२
सु : बोलो क्यूँ
सै : आज तन में मेरे नाच रहे प्रान
सु : बोलो क्यूँ
सै : आज नस-नस में छाया खुमार -२
सु : क्यूँ
सै : मिलने का दिन आ गया आ गया
कर ले नयनों से नयना तू चार -२
मिलने का दिन आ गया आ गया आ गया
सु : लाज की मारी मैं न बोलूँ -२
प्रीत के घूँघट को न खोलूँ -२
सै : क्यूँ
सु : क्या जानूँ क्यूँ
आज मानूँ बलमवा मैं हार -२
दिल मेरा घबरा गया -२
सै : कर ले नयनों से नयना तू चार -२
मिलने का दिन आ गया आ गया आ गया