Browse songs by

raamaa duhaa_ii zulmii kasaa_ii paka.De kalaa_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रामा दुहाई ज़ुल्मी कसाई पकड़े कलाई
ना टूट जाए हाथ नरम तरम तरम पम ससुरी गरम गरम
रामा दुहाई ...

आ चूम लूं गाल गुलाबी बोल ज़रा जान मेरी क्यों है खफ़ा
हाथ लगा ना गोरे बदन को देख कभी करना नही ऐसी खता
चल माना तू कोई हूर है मेरी जां किसलिए मगरूर है
पीछे पड़ा है ज़िद पे अड़ा है चालू बड़ा है
कायको आए ना तुझे शर्म
तरम तरम पम ससुरी ...

आया यहां दूर वतन से प्यार की सौगात लिए तेरा सजन
अंग्रेज मैं तू है देहाती होगा नहीं ऐसे कभी अपना मिलन
सजी संवरी दुल्हन के भेष में तुझे ले जाऊंगा मेरे देश में
जा रे अनाड़ी पागल प्रेमी do not touch me. why?
मैं तोड़ दूंगी तेरा भरम
रामा दुहाई ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image