Browse songs by

raam chale, ban chale raam raghuviir

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


राम चले -२
बन चले राम रघुवीर -३

कहाँ जानकी जनक-दुलारी -२
कहाँ लाडला लछमन रे -२
झूले थे जो फूल-हिण्डोले -२
आज चले संग कटु ?? बन रे -२
हो गई सूनी आज अयोध्या
सूना सरयू तीर -२

बन चले राम रघुवीर -३

रोको
कोई रोको
रथ रोको हे पुरवासी
जाते हैं सुन्न प्रवासी ??
होते हैं क्यूँ बनवासी -२
गई ख़ुशी और रही उदासी

राम का रथ क्या चलता है
सबको ये चक्र कुचलता है
श्री राम का रथ क्या चलता है
सबको ये चक्र कुचलता है
रघुकुल का भाग्य बदलता है -२
उगता सा सूरज ढलता है -२
प्राण चले हैं संग राम के
सूना पड़ा शरीर -२

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image