raakhii ke din waadaa karo, waadaa nibhaa_oge
- Movie: Pyaari Behnaa
- Singer(s): Indrani Mukherjee
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Padmini Kolhapure, Mithun, Tanvi
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

राखी के दिन वादा करो, वादा निभाओगे
अपनी प्यारी बहना की, लाज बचाओगे
भाई का बचपन माँ को मिले, पत्नि को जवानी
बहना की क़िस्मत है, बिदाई की कहानी
अश्क़ों की कहानी में तुम ख़ुशियाँ मिलाओगे
बहन को लगा के गले हँसोगे, हँसाओगे
राखी के हर तार में तो बहना का प्यार है
बहना के प्यार में हर भाई की रफ़्तार है
दुनिया की ये रीत भैया कैसे तोड़ पाओगे
सावन का दिन जब आयेगा खिंचे चले आओगे
