Browse songs by

raajuu kaa hai ek Kvaab raajuu raajaa saahab

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


राजू का है एक ख़्वाब राजू राजा साहब
राजू का है एक ...
राज है ना ताज है फिर भी मैं हूँ राजा साहब
राजू का है एक ...

मेरे होंठों पे जो हैं दुख भरी कहानियाँ
मुझको इनसे प्यार है ये हैं मेरी रानियाँ
अरे ये हैं मेरी रानियाँ
मेरा भी नहीं जवाब
राजू का है एक ...

मैं राहों में ही सही मैं मंज़िल पे ना सही
अच्छा माना ठीक है मेरे दिल पे ना सही
अरे मेरे दिल पे ना सही
मेरे ग़म पे है शबाब
राजू का है एक ...

मेरी महफ़िल में सुनो अफ़साने हैं दर्द के
मजबूरी की मस्तियाँ पैमाने हैं दर्द के
अरे पैमाने हैं दर्द के
आँसुओं की है शराब
राजू का है एक ...

जिनकी क़िस्मत में काँटे वो ख़्वाब न देखें कलियों के
कलियाँ महलों की रौनक और काँटे राही गलियों के
राजू का था एक ख़्वाब राजू राजा राजा साहब -२
राज था ना ताज था फिर भी मैं था राजा साहब
राजू का था एक ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image