raajuu chal raajuu apanii mastii me.n tuu
- Movie: Aazaad
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Ajit, Dharmendra, Prem Chopra, Hema Malini, Shoma Anand
- Year/Decade: 1978, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
राजू चल राजू अपनी मस्ती में तू
कोई जिए या मरे क्या हमको बाबू
राजू चल राजू ...
माना के हसीं हैं दुनिया के मेले
अब तो हम भी रहेंगे मेले में अकेले
जब तक न हो जाए अपना दिल बेक़ाबू
राजू चल राजू ...
जग में जो बुरा है हम देखें न सुनें
काँटों को हटा के फूलों को चुनें
सब दुनिया बेगानी दो अपने मैं और तू
राजू चल राजू ...
परियाँ ये कहाँ ले चली आईं गाँव में
आए नींद हाय ज़ुल्फ़ों की छाँव में
हम पे न चल जाए इन ज़ुल्फ़ों का जादू
राजू चल राजू ...