raajadulaaraa ... tuu hai mujhe jaan se pyaaraa
- Movie: Jaan Se Pyaaraa
- Singer(s): Abhijeet
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Aruna Irani, Raza Murad, Divya Bharati, Suresh Chatwal, Rajendra Gupta
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

राजदुलारा तू मेरी आँख का तारा
भाई मेरे तू है मुझे जान से प्यारा
चाँद ढल गया रात सो गई
देख तो कितनी देर हो गई
लोरी गाऊं मैं सुलाऊं सो जा सो जा सो जा
राजदुलारा तू ...
तेरी भलाई की दुआ मांगता रहूं
तेरे लिए सारी उमर जागता रहूं
तेरे सारे ग़म हँस के मैं सहूं
हर घड़ी तेरे सामने रहूं
लोरी गाऊं ...
तेरे वास्ते मिला मुझको तो ये जीवन
सदियों तक ना टूटेगा ये प्यार का बन्धन
दे दूं मैं तुझे तेरी हर खुशी
बिन तेरे है क्या मेरी ज़िंदगी
लोरी गाऊं ...
