Browse songs by

raajadulaaraa ... tuu hai mujhe jaan se pyaaraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


राजदुलारा तू मेरी आँख का तारा
भाई मेरे तू है मुझे जान से प्यारा
चाँद ढल गया रात सो गई
देख तो कितनी देर हो गई
लोरी गाऊं मैं सुलाऊं सो जा सो जा सो जा
राजदुलारा तू ...

तेरी भलाई की दुआ मांगता रहूं
तेरे लिए सारी उमर जागता रहूं
तेरे सारे ग़म हँस के मैं सहूं
हर घड़ी तेरे सामने रहूं
लोरी गाऊं ...

तेरे वास्ते मिला मुझको तो ये जीवन
सदियों तक ना टूटेगा ये प्यार का बन्धन
दे दूं मैं तुझे तेरी हर खुशी
बिन तेरे है क्या मेरी ज़िंदगी
लोरी गाऊं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image