raajaajii meraa naam
- Movie: Raajaaji
- Singer(s): Chorus, Vinod Rathod
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Raveena Tandon
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
राजाजी राजाजी राजाजी राजाजी
राजाजी राजाजी हाय राजाजी मेरा नाम
ऐश करना ऐश करना ऐश करना मेरा काम
जहां जिधर से जाता हूं मैं सब करते हैं सलाम
राजाजी राजाजी ...
पढ़ लिख के क्या करना यारों
मुझको तुम समझाओ हां
अरे खाओ पियो मौज मनाओ
बाप का माल उड़ाओ रे
अभी नहीं जो लोगे मज़ा फिर कब करोगे आराम
राजाजी राजाजी ...
गोली मारो इस दुनिया को
दुनिया से क्या डरना हा हा
कोई कुछ बोले तो बोले
दिल जो चाहे करना
अरे फ़िक्र नहीं है मुझे किसी की सारे हैं मेरे गुलाम
राजाजी राजाजी ...
चंचल गोरी चाँद चकोरी
क्यूं मुझसे शरमाए
बन जा इस राजा की रानी
काहे को घबराए हां
हो प्यार मुझे तू करती है तो आ मेरी बाहें थाम
राजाजी राजाजी ...