raajaa chalo akele me.n
- Movie: Raajaaji
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Raveena Tandon
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आहा आहा हईया आहा आहा हईया
राजा चलो अकेले में
बज गया तबला तबेले में
फंस गई जान झमेले में
बज गया तबला ...
हो आज सजन मिलने की मस्त घड़ी है
रात बड़ी छोटी बात बड़ी है
फूल सभी बिखरे हैं टूटी लड़ी है
हमको जहां मिलना वहां भैंस खड़ी है
ऐ राजा चलो ...
झुमरी तलैया नैनीताल चलेंगें
शिमला चलेंगे या भोपाल चलेंगे
ऐसे भला बिरहा में काहे जलें हम
आओ कहीं चोरी से भाग चलें हम
फंस गई जान ...
