Browse songs by

raajaa chalo akele me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आहा आहा हईया आहा आहा हईया
राजा चलो अकेले में
बज गया तबला तबेले में
फंस गई जान झमेले में
बज गया तबला ...

हो आज सजन मिलने की मस्त घड़ी है
रात बड़ी छोटी बात बड़ी है
फूल सभी बिखरे हैं टूटी लड़ी है
हमको जहां मिलना वहां भैंस खड़ी है
ऐ राजा चलो ...

झुमरी तलैया नैनीताल चलेंगें
शिमला चलेंगे या भोपाल चलेंगे
ऐसे भला बिरहा में काहे जलें हम
आओ कहीं चोरी से भाग चलें हम
फंस गई जान ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image