Browse songs by

raahii mil gaye raaho.n me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


राही मिल गये राहों में, बातें हुई निगाहों में
दिल समझा हम समझे इक़रार हो गया
वल्लाह प्यार हो गया प्यार हो गया
अब तो प्यार हो गया प्यार हो गया

कोई चला जाएगा
फिर कोई पछताएगा
जागेंगे सोए सोए
रातों को खोए खोए
कोई था उनपे निसार हो गया
वल्लाह प्यार हो गया ...

जो हुआ सो हुआ
दर्द मिले या दवा
उल्फ़त में काहेका गम
जो होगा देखेंगे हम
होना था दिल को क़रार हो गया
अब तो प्यार हो गया ...

Comments/Credits:

			 % Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu)
%          Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
%          Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image