raah me.n unase mulaakaat ho ga_ii
- Movie: Vijaypath
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Tabu, Ajay Devgan
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

राह में उनसे मुलाकात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई
राह में उनसे ...
इश्क़ के नाम से डर लगता था
दिल के अंज़ाम से डर लगता था
आशिक़ी वो ही मेरे साथ हो गई
जिससे डरते थे ...
तेरे बिन कुछ नहीं भाता है मुझे
हर तरफ़ तू नज़र आता है मुझे
ज़िंदगी तारों की बारात हो गई
जिससे डरते थे ...
आँख रोए नाम पर तेरे सावन की तरह
तू समाई दिल में मेरी धड़कन की तरह
हर तरफ़ प्यार की बरसात हो गई
जिससे डरते थे ...
