raah ke taalib hai.n ... apanii bhii kyaa zindagii hai niraalii
- Movie: Aas Ka Panchhi
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Vyjayantimala
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
राह के तालिब हैं पर बेराह पड़ते हैं क़दम
देखिए क्या ढूँढते हैं और क्या पाते हैं हम
अपनी भी क्या ज़िन्दगी है निराली
जहाँ गए ठुकराए गए जैसे बोतल खाली
रंगीन वो ज़माना था सपना वो क्या सुहाना था
तब सुबह-ओ-शाम ख़ुशियों के जाम हर साँस एक तराना था
अब तो बस हर घड़ी दुख भरी बेबसी
आस की हर किरण अश्क़ बन बह गई
अपनी भी क्या ज़िन्दगी ...
क्या नींद किसको सोना है अब सारी रात रोना है
दुखड़े बिछा के सब कुछ भूल के बस एक बार सोना है
ज़िन्दगी-ज़िन्दगी ओ मेरी लाड़ली
आ गले मिल है शायद ये रात आख़री
अपनी भी क्या ज़िन्दगी ...