raadhaa raadhaa pyaarii raadhaa raadhaa prem agaadhaa
- Movie: Kangan
- Singer(s): Ashok Kumar, Leela Chitnis
- Music Director: Ramchandra Pal
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Leela Chitnis, Mubarak, V H Desai
- Year/Decade: 1939, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अ : राधा राधा प्यारी राधा
राधा प्रेम अगाधा
किसने हम आज़ाद परिन्दों
को बन्धन में बाँधा
ली : ( साजन क्यूँ बन्धन में बाँधा
अ : राधा क्यूँ बन्धन में बाँधा ) -२
दो : किसने हम आज़ाद परिन्दों को बन्धन में बाँधा
अ : राधा राधा प्यारी राधा
ली : ( कूं-कूं कर के कोयल बोली
दिलवालों की दुनिया डोली ) -२
अ : ( शरमीली भोली कलियों ने
अपनी-अपनी खिड़की खोली ) -२
फ़ौरन भँवरों की टोली ने -२
प्रेम बान को साधा
( राधा प्रेम बान को साधा
ली : साजन प्रेम बान क्यूँ साधा ) -२
अ : राधा राधा प्यारी राधा
राधा प्रेम अगाधा
राधा राधा प्यारी राधा
राधा राधा प्यारी राधा
राधा प्रेम अगाधा
किसने हम आज़ाद परिंदों को
बंधन में बाँधा
साजन क्यूँ बंधन में बाँधा
राधा क्यूँ बंधन में बाँधा
किसने हम आज़ाद परिंदों को
बंधन में बाँधा
राधा राधा प्यारी राधा
राधा प्रेम अगाधा
Comments/Credits:
% Part I Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh) % Part II Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
