raadhaa ke pyaare kR^iSN kanhaa_ii terii duhaa_ii
- Movie: Amar
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nimmi, Dilip Kumar, Madhubala
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

राधा के प्यारे
कृSण कन्हाई
तेरी दुहाई -२
हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने
बिगड़ी बनाई
राधा के प्यारे
तू उनका है कोईइ न जिनका
हो जग सागर है मैं तिनका
तूफ़ान से आज बचा ले
ओ मेरे पाहन काले
फ़रियाद मैं ले कर
तेरे द्वार आई
कृSण कन्हाई
मोरे कृSण कन्हाई
हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने
बिगड़ी बनाई
सनसार का तू है राजा
ओ निरधन के काम भी आ जा
प्रीतम का साथ न छूटे
बेक़स की आस न टूटे
मैं आशा की कलियाँ
चरनों में लाई
कृSण कन्हाई
मोरे कृSण कन्हाई
हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने
बिगड़ी बनाई
राधा के प्यारे
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
