Browse songs by

qismat se tum hamako mile ho kaise chho.De.Nge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क़िस्मत से तुम हमको मिले हो कैसे छोड़ेँगे

ये हाथ हम ना छोड़ेँगे

फिर से बनती तक़दीरोँ को

अरमानों की ज़ंजीरों को

जानम अब ना तोड़ेँगे

क्या कहूँ कैसे लगते हैँ दिल पे ज़ुल्फ़ोँ के साये

कोई भूला राही जैसे मंज़िल पा जाये

या कोई दिल तोओफ़ान का मारा

दर्द की लहरोँ में आवारा

कोई प्यारा प्यार का साहिल पा जाये

टुकड़े दिल के हम-तुम मिल के फिर से जोड़ेँगे

ये शीशा फिर से जोड़ेँगे

यूँ शर्माती यूँ घबराती ऐसे सिमटी-सिमटाई

ओ मेरे बालम यूँ ही नहीँ मैं जाते-जाते लौट आई

वो प्रेएत मेरी पहचानी तूने

मेरी क़दर तो जानी तूने

अब दिल जागा होश में चाहत अब आई

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image