qismat se tum hamako mile ho kaise chho.De.Nge
- Movie: Pukar
- Singer(s): Sonu Nigam, Anuradha Paudwal
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Namrata Shirodkar, Madhuri Dixit
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
क़िस्मत से तुम हमको मिले हो कैसे छोड़ेँगे
ये हाथ हम ना छोड़ेँगे
फिर से बनती तक़दीरोँ को
अरमानों की ज़ंजीरों को
जानम अब ना तोड़ेँगे
क्या कहूँ कैसे लगते हैँ दिल पे ज़ुल्फ़ोँ के साये
कोई भूला राही जैसे मंज़िल पा जाये
या कोई दिल तोओफ़ान का मारा
दर्द की लहरोँ में आवारा
कोई प्यारा प्यार का साहिल पा जाये
टुकड़े दिल के हम-तुम मिल के फिर से जोड़ेँगे
ये शीशा फिर से जोड़ेँगे
यूँ शर्माती यूँ घबराती ऐसे सिमटी-सिमटाई
ओ मेरे बालम यूँ ही नहीँ मैं जाते-जाते लौट आई
वो प्रेएत मेरी पहचानी तूने
मेरी क़दर तो जानी तूने
अब दिल जागा होश में चाहत अब आई