Browse songs by

qismat me.n Kushii kaa naam nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(किस्मत में खुशी का नाम नहीं
दो दिन भी हमें आराम नहीं)-२
(ऐ ग़म के सवेरे तू ही बता)-२
इस सुबह की कोई श्याम नहिन
क़िस्मत में खुशी...

(ऐसा भी कोई नाशाद न हो
ऐसा भी कोई बर्बाद न हो)-२
क्या शय हसीन मालूम नहीं
रोने के सिवा कुछ काम नहीं
क़िस्मत में कुशी...

(दुख दर्द की काली रातें है
दिल तोदने वाली बातें है)-२
(ये कौन सा ग़म है ऐ क़िस्मत)-२
जिस ग़म का कोई अन्जाम नहीं
क़िस्मत में खुशी...

Comments/Credits:

			 % Date:25 Dec 2000
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image