qismat ke likhe ko miTaa na sake
- Movie: Duniya
- Singer(s): Mohammad Rafi, Suraiyya
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist:
- Actors/Actresses: Yaqub, Shakeela, Suraiyya, Karan Deewan, Janakidas
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र : ( क़िस्मत के लिखे को मिटा न सके
हम उनको अपना बना न सके ) -२
वो आ न सके हम जा न सके
और ज़ख़्म-ए-जिगर भी दिखा न सके
जो राज छुपा है सीने में
उसको भी हाय सुना न सके
क़िस्मत के लिखे को मिटा न सके
हम उनको अपना बना न सके
सु : ( हम क़ैद में थे मजबूर हुये
नज़दीक भी रह कर दूर हुये ) -२
दिल के शीशे चूर हुये
ये बात किसी को बता न सके
र : ( जब दर्द जिगर में होता है
सु : ए
दिल चुपके-चुपके रोता है ) -२
र : आँसू तो बहे पानी बन कर
सु : पर दिल की आग बुझा न सके
र : ( जो वार हुये भरपूर हुये
सु : जो दाग़ पड़े नासूर हुये ) -२
हम भूलने पर मजबूर हुये -२
र : हम याद तुम्हारी भुला न सके
क़िस्मत के लिखे को मिटा न सके
हम उनको अपना बना न सके
