Browse songs by

qismat ke aa.Nchal ne ... qismat kaa likhaa ... yah kyaa hai zindagii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क़िस्मत के आँचल ने किसका पोंछ दिया सिंदूर
रूठ के किसका जीवन-साथी आज चला है दूर

क़िस्मत का लिखा न टले न कोई बस चले
यह क्या है ज़िन्दगी हाय ये क्या है ज़िन्दगी
पल-पल अँसुअन में ढले शमा सी जले
यह क्या है ज़िन्दगी हाय ये क्या है ज़िन्दगी

जीवन का बोझ उठाए कोई अपनी राह बनाए -२
जब सामने मंज़िल आए बेदर्द फ़लक मुस्काए
मंज़िल पे लुटे क़ाफ़िले गगन के तले
यह क्या है ज़िन्दगी ...

किरणों के पंख पसारे ले जीवन के उजियारे
धरती की माँग सँवारे लेकिन तक़दीर के मारे
नित शाम को सूरज ढले चिता सी जले
यह क्या है ज़िन्दगी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image