qasam hai tujhe mahafil kii ... piine se pilaane se
- Movie: Deedar
- Singer(s): Kishore Kumar, Usha Khanna
- Music Director: Usha Khanna
- Lyricist: Verma Malik
- Actors/Actresses: K N Singh, Dheeraj, Leela Mishra, Anjana, Premendra, Kumud Tripathi
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ : क़सम है तुझे महफ़िल की
मैं नाचूँ तू पी
मैं नाचूँ तू
कि : हिक
बिलि बिलि बप्पा ब बप्पा -६
पीने से पिलाने से पैमाने से मयख़ाने से
बेगाने से ज़माने से तू बच बचा -२
कि : हे जवानी में कभी किस किस किस हे हे हो हो हे हे
जवानी में कभी किसी से आँख न लड़ा
आँख लड़ जाए तो भी दिल ना मिला
दिल मिल जाए भी तो शोर न मचा
मीठे-मीठे वादों पे तू सबको नचा
आ : क्यूँ
कि : क्यूँ क्या
यहाँ दिल भी बुरा है दिलदार भी बुरा
इकरार भी बुरा है इनकार भी बुरा -२
आ : पीने
कि : से
आ : पिलाने
कि : से
आ : पैमाने
कि : से
आ : मयख़ाने
कि : से
बेगाने से ज़माने से तू बच बचा -२
आ : बिलि बिलि बप्पा ब बप्पा -६
कि : अरे दिल दे कोई तो -३ हे हे हो हो हे
अरे दिल दे कोई तो दिल तोड़ दो बेशक़
आँख जो मिलाए आँखें फोड़ दो बेशक़ हू हू
फूल ना खिले तो टहनी मोड़ दो बेशक़
बुरी दुनिया है इसे छोड़ दो बेशक़
आ : किसलिए
कि : किसलिए क्या
नेक नाम भी बुरा बदनाम भी बुरा
आग़ाज़ भी बुरा है अंजाम भी बुरा -२
पीने से पिलाने से ...
