qadamo.n me.n samaa ke paravaane
- Movie: Kinare Kinare
- Singer(s): Asha Bhonsle, Other Voice, Sudha
- Music Director: Jaidev
- Lyricist: Nyay Sharma
- Actors/Actresses: Dev Anand, Meena Kumari, Chetan Anand, Madhu, Ravikant
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

क़दमों में समाके परवाने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं
दामन से लिपटकर दीवाने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं
बेख़ुदी का इक अन्दाज़ लिये आँखोन में सौ-सौ नाज़ लिये
कुछ नग़्मों की परवाज़ लिये
कुछ सोज़ लिये कुछ साज़ लिये
वो सुनकर इश्क़ के अफ़साने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं
जज़्बात-ए-मस्ती डूब गई अश्कों में हँसी डूब गई
गो दिल की बस्ती डूब गई
साहिल पे कश्ती डूब गई
दीवाने मगर हैं दीवाने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं
Comments/Credits:
% Date: 4 Feb 2004 % generated using giitaayan
