pyaar vaale ra.ng me.n ra.ng de saa.nvariyaa
- Movie: Hote Hote Pyaar Ho Gayaa
- Singer(s): Sadhana Sargam, Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Anand Raj Anand, Pradeep-Ejaz
- Lyricist: Rani Malik
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Kajol, Atul Agnihotri, Ayesha Jhulka
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

प्यार वाले रंग में रंग दे सांवरिया
होश मेरे ले ले यूं कर दे बांवरिया
कर दे बांवरिया
प्यार वाले रंग में ...
ज़ुल्फ़ों को मेरी बिखर जाने दो तुम
तन्हाईयों को संवर जाने दो तुम
धड़कन को धड़कन से करने दो बातें
आती हैं तकदीर से ऐसी रातें
अबके ज़रा देख प्यासी नज़रिया
प्यार वाले रंग में ...
दिल में नई कोई बेचैनियां हैं
साँसों में कैसी ये बेताबियां हैं
ओ अलबेला मौसम करे है इशारे
मचले हैं मेरे ये अरमां कुंवारे
देती है ताने ये बाली उमरिया
प्यार वाले रंग में ...
बरसा दो मुझपे मुहब्बत के बादल
वरना बुरा मान जाएगा काजल
बेईमान रुत है उमंगें जवां हैं
फिर किसलिए हाय ये दूरियां हैं
पूछे है तुमसे ये भीगी चुनरिया
प्यार वाले रंग में ...
