pyaar tuune kyaa kiyaa
- Movie: Pyaar Tune Kya Kiya
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam, Chitra
- Music Director: Sandeep Chowtha
- Lyricist: Nitin Raikwar
- Actors/Actresses: Urmila Matondkar, Fardeen Khan, Sonali Kulkarni
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

प्यार तूने क्या किया हूं क्या किया
प्यार तूने क्या किया ऐ प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक दी है नई दुनिया
दी हैं नई खुशियां
प्यार तूने क्या किया ...
पहली दफ़ा उसे देख कर
होने लगा कुछ ऐसा असर
खुद से हुई मैं बेखबर
मैं हूँ यहाँ मेरा दिल है वहाँ
प्यार तूने क्या किया ...
तू दे रहा है अहसास ये
जैसे कोई मेरे पास है
जिस के बदन को छू कर
मेरे बदन को छू रही है हवा
प्यार तूने क्या किया ...
