pyaar pyaar pyaar teraa pyaar chaahiye
- Movie: Baaghi
- Singer(s): Abhijeet, Jaspindar Narula
- Music Director: Sajid Wajid
- Lyricist: Faiz Anwar
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Sanjay Dutt
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
टु टु रु रु
प्यार प्यार प्यार तेरा प्यार चाहिये
बेकरार दिल को करार चाहिये
तुझे जो मैने देखा तो दिल ने ये पुकारा के ज़िंदगी में एक यार चाहिये
प्यार प्यार तू दे दे मुझको प्यार प्यार
प्यार प्यार प्यार तेरा ...
कहता है दिल मेरा तेरी आँखों में डूब जाऊं
चाहत है ये अपनी मैं दुल्हन तुझे बनाऊं
ऐसे ही कुछ सपने मेरे दिल ने भी देख डाले
करती हूँ खुश हो कर मैं खुद को तेरे हवाले
होश मेरा खोने लगा ये क्या मुझे होने लगा
कैसे तुझे यार मैं बताऊं
मैं हूँ तेरी जान-ए-अदा दिल पे तेरा छाया नशा
आजा तुझे दिल में बसाऊं
तुझे जो मैने देखा ...
पागल कर डालूंगी तुझे इतना प्यार मैं दूंगी
इन बाहों में रह कर ये जीवन गुज़ार दूंगी
देखे ना ये दुनिया कहीं दिल में छुपा दे मुझको
जीने को तरसा हूँ तू जीना सिखा दे मुझको
पास आ जा यार मेरे बाहें मेरी थाम ज़रा
समां है ये प्यार का सुहाना
जान मेरी तेरे लिए प्यार मेरा तेरे लिए
तेरा ही तो मैं हूँ दीवाना
तुझे जो मैने देखा ...