Browse songs by

pyaar pyaar pyaar ... ai dil itanaa bataa de

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

प्यार प्यार प्यार जन्नत है
ख्वाबों की दुनिया में दिल की हर धड़कन उसका नाम
लेती है उसकी आँखों में जो जुनून है उफ़ दो दिन बस
दो पल की तरह गुज़र गए अब बस यही इन्तज़ार है कि वो
फिर कब आएगा कब आएगा वो कब

ऐ दिल इतना बता दे क्या यही प्यार है प्यार है प्यार है
दीवाने मुझे सिर्फ़ इतना बता दे
करूं क्या कहीं चैन आता नहीं
ऐ दिल इतना बता दे ...

ये दर्द क्या है ये ख्वाब क्या है
अन्जानी ये प्यास क्या है
जो धड़कनों की लौ में दबा है
आवारा एहसास क्या है
जागी जागी रहूं सोई सोई रहूं
जाने किस बात में खोई खोई रहूं
ऐ दिल इतना बता दे ...

क्या सोचके यूं आंखें झुकी हैं
ना जाने कैसी हया है
मदहोशियों में बहके कदम हैं
ना जाने कैसा नशा है
देखने जाऊं तो आईना चूम लूं
मस्तियों में कभी बेवजह झूम लूं
ऐ दिल इतना बता दे ...

दिल कि किसी कोने में छू लिया है किसी ने तुम्हें
तुम तुम यहां क्या कर रहे हो
बस देख रहा हूँ
क्या चाहते हो
मेरे सिवा कोई ये चेहरा कभी ना देखे
मैं सारी उम्र गुज़ार दूं इन आँखों में

ऐ दिल इतना बता दे क्या यही प्यार है प्यार है प्यार है
दीवाने मुझे सिर्फ़ इतना बता दे
मुझे क्यूं कहीं चैन आता नहीं
ऐ दिल इतना बता दे ...

आता है कोई खयालों में अकसर
मगर उसको देखा नहीं है
कभी सामने जो आए मेरे
कहूंगा क्या सोचा नहीं है
लोग कहने लगे हाँ दीवाना हूँ मैं
जो पढ़ा जाए ना वो फ़साना हूँ मैं
ऐ दिल इतना बता दे ...

ये आशिक़ी भी समझे न कोई
दीवानी पागल बड़ी है
काटे अकेले कटती नहीं है
बेताब कैसी घड़ी है
पहले मुझको कभी ऐसा होता न था
मेरी यादों को कोई संजोता न था
ऐ दिल इतना बता दे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image