pyaar me.n do dil mile aur duur ho kar rah gaye
- Movie: Balam
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Agha, Nigar, Suraiyya, Masud, Jayant, Vasti
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

प्यार में दो दिल मिले और दूर हो कर रह गये -२
फ़ैसले उल्फ़त के नामंज़ूर हो कर रह गये
प्यार में दो दिल मिले
सामने मंज़िल मुहब्बत की बुलाती ही रही -२
पाँव में काँटे लगे मजबूर हो कर रह गये -२
प्यार में दो दिल मिले और दूर हो कर रह गये
प्यार में दो दिल मिले
जिनको दिल में था छुपाया उनसे हम छुपने लगे -२
जितने पास आये थे उतने दूर हो कर रह गये -२
प्यार में दो दिल मिले और दूर हो कर रह गये
फ़ैसले उल्फ़त के नामंज़ूर हो कर रह गये
प्यार में दो दिल मिले
