pyaar me.n dil to sab dete hai.n ... o jaanam
- Movie: Chhupa Rustam
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Sanjay Kapoor
- Year/Decade: 1999?, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्यार में दिल तो सब देते हैं जान तुझे दे देंगे हम
टिकी टिकी डम डम टिकी टिकी डम
प्यार में दिल तो ...
ओ जानम ओ जानम
जी भर के हम प्यार करें प्यार की बातें यार करें
मेरे दिल का हाल सुनो अपने दिल का हाल कहो
जितने दिन जितनी रातें मैं तुझसे दूर रही
याद बहुत आती थी तेरी नींद बहुत आती थी कम
ओ जानम ओ जानम
तेरी ज़ुल्फ़ों से खेलूं आ तुझे बाहों में ले लूं
जितने वादे हमने किये आज करें वो सब फिर से
प्यार तो खुद वादा है प्यार में वादा क्या करना
लिखने वाले ने लिख डाला है तेरा मेरा संगम
ओ जानम ओ जानम
हाँ प्यार में दिल तो ...