pyaar ko chaahi_e kyaa ek nazar
- Movie: Ek Nazar
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Amitabh Bachchan, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र -३
देर से तू मेरे अरमानों के आईने में -२
बन्द पलकें लिए बैठी है मेरे सीने में -२
ऐ मेरी जान-ए-हया देख इधर देख इधर देख इधर
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र -२
बेक़रारों की दवा एक नज़र एक नज़र -२
चैन देकर भी जो बेचैन बना देती हो -२
( हो तो शबनम सी मगर ) -२ आग लगा देती हो
जब मिले शोर उठे हाय रे दिल हाय जिगर हाय जिगर
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र -२
बेक़रारों की दवा एक नज़र एक नज़र -२
दर्दमन्दों की सदा एक नज़र एक नज़र -२
शिक़वा बाक़ी न रहे दूर गिला हो जाए -२
इस तरह देख दीवाने का भला हो जाए
चाहने वालों में आ देर न कर देर न कर देर न कर
दर्दमन्दों की सदा एक नज़र एक नज़र -२
इश्क़ माँगे है दुआ एक नज़र एक नज़र -२
ख़ून-ए-दिल से बढ़े रुख़सार की लाली तेरी -२
मेरी आहों से पलक और हो काली तेरी
मेरी हालत पे न जा और सँवर और सँवर और सँवर
इश्क़ माँगे है दुआ एक नज़र एक नज़र -२
प्यार को चाहिए ...