pyaar kiyaa pyaar maine tujhase kiyaa
- Movie: Commando
- Singer(s): Alisha Chinoy, Vijay Benedict
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Anjaan
- Actors/Actresses: Danny, Shakti Kapoor, Asrani, Mithun, Mandakini, Hemant Birje, Kim
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हे हे हे हे
मैने मैने मैने मैने
तुझे तुझे तुझे तुझे
किया किया किया किया
प्यार किया प्यार मैने तुझसे किया
प्यार मैने तुमसे किया
मैने मैने मैने मैने
तुझे तुझे तुझे तुझे
दिया दिया दिया दिया
दिल दिल दिया ये मैने तुझको
हे हे हे ला ला ला
दीवाना तेरा हूँ मैं दिल तेरा मेरा दीवाना
मिल जाएं दीवाने दिल आ मेरी बाहों में आ आ आ
दीवानापन प्यार को ऐसा दीवाना बना दे
आ मिलके तुझे गले
मुझमें ही तू डूब जा आ आ आ
हे हे हे हे मैने ...
प्यार लब चूमते बनके मिलन का तराना
दिल में उतर आए जो ऐसा कोई गीत गाना
भूलेगा ना दिल कभी ये प्यार का पल सुहाना
मैने तुझे पा लिया अब और पाना है क्या क्या क्या
हे हे हे हे मैने ...
यूं ही मिला के कदम तय हो सफ़र ज़िंदगी का
जब तक ये साँसें चलें हम तुम जुदा होंगे ना ना ना
अपने कदम के निशां राहों में हम छोड़ जाएं
दोहराएगा सारा जहां ये प्यार की दोस्ती हाँ हाँ
हे हे हे हे मैने ...