pyaar kiyaa nahii.n jaataa ho jaataa hai
- Movie: Barkhaa
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Achala Sachdev, Leela Chitnis, Anant Kumar, Jagdip Nanda, Shobha Khote
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जाँ
पहली पहली ना का होता है मतलब हाँ
प्यार किया नहीं जाता ...
ये रात भी है कुछ आज गर्म मेरे दिलबर का भी मिजाज़ गर्म
( हाय क्या कहना ) -२ हुस्न अगर है गर्म गर्म हैं इश्क़ के अरमाँ
हर दिल का क़ातिल इश्क़ इश्क़ फिर भी मंज़िल इश्क़ इश्क़ ( हाय इश्क़ इश्क़ ) -२
इश्क़ अगर ना हो तो दुनिया की महफ़िल है वीराँ
प्यार किया नहीं जाता ...
दिल आता है बस एक बार फिर क्यों ना कर लें प्यार प्यार
बस एक बार फिर क्यों ना कर लें प्यार प्यार
बस एक बार हाय प्यार प्यार
डाल के आँखें आँखों में मुझे प्यार से कह दे बलमा
प्यार किया नहीं जाता ...