Browse songs by

pyaar kii ye talKiyaa.N jo na sah sakuuN

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

प्यार की ये तल्ख़ियाँ, जो न सह सकूण तो मैं क्या करून
प्यार की ये तल्ख़ियाँ
दिल का क़रार ले के सनम,तुम जो चल दिये-२
आज मेरे ग़म पे ये आँसू भी हँस दिये
सहनी पडी है यूँ मुझे तुझ बिन,पास आ ?
प्यार की ये तल्ख़ियाँ

आँखों में रह गई, तेरे मिलने की आरज़ू-२
सूनी सी चाँदनी है, हुआ जब से दूर तू
अश्कों का बस चले तो करे करें तुझ से जा बयाँ
प्यार की ये तल्ख़ियाँ

क़िस्मत से पूछती है मुहब्बत, तू ये बता-२
ना मुराद क्यूँ रही मेरी हसीँ दुआ
क्या मिल गया तुझे, मुझे यूँ देखे आसमाँ
प्यार की ये तल्ख़ियाँ

Comments/Credits:

			 % Transliterator:Srinivas Ganti
% Credits:Urzung Khan
% Date:1 September, 2001
% Comments:LATAnjali
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image