pyaar kii qasam hai na dekh aise pyaar se
- Movie: Dil Deke Dekho
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Usha Khanna
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Asha Parekh
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : प्यार की क़सम है न देख ऐसे प्यार से
आ : हो तू मेरा सनम है कहूँगी मैं पुकार के
र : प्यार की क़सम है ...
आ : प्यार की अदा है ज़िन्दगी
र : ग़म की भी सदा है ज़िन्दगी
आ : ओ ओ हो हो
र : हो ओ हो हो
आ : ग़म सहूँगी चाह में तेरी
र : जी क़सम तो खाइए मेरी
आ : तेरी क़सम चमन मेरी बहार के
र : प्यार की क़सम है ...
आ : लब पे है खिला गुलाब सा
र : आँख में हसीन ख़्वाब सा
आ : ओ ओ हो हो
र : हो ओ हो हो
आ : जो हसीं न हो वह ख़्वाब क्या
र : खो न जाए वो शबाब क्या
आ : कहे कि चल यही हैं दिन खुमार के
र : प्यार की क़सम है ...