Browse songs by

pyaar kii duniyaa luTegii hame.n maaluum na thaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


प्यार की दुनिया लुटेगी हमें मालूम न था
दिल की दिल ही में रहेगी हमें मालूम न था

हम तो समझे थे अँधेरा न कभी छाएगा
शमा जलते ही बुझेगी हमें मालूम न था

क्या क़यामत है कि डूबे तो किनारे होकर
उनकी नज़रों से गिरे जान से प्यारे होकर
क्या ख़बर थी वो दाग़ देंगे हमारे होकर
बेबसी हमपे हँसेगी हमें मालूम न था

उनको पाया था अदा उनकी क़सम मर-मर के
कर सके प्यार की बातें न मगर जी भर के
फिर गए हमसे वे इकरार-ए-मोहब्बत कर के
ये सज़ा हमको मिलेगी हमें मालूम न था

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image