pyaar kii daastaa.N tum suno to kahe.n
- Movie: Faraar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Hemant Kumar
- Lyricist: Kaifi Azmi
- Actors/Actresses: Helen, Balraj Sahni, Shabnam, Anil Chatterjee, K N Singh
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्यार की दास्ताँ तुम सुनो तो कहें
क्या करेगा सुनके जहाँ, तुम सुनो तो कहें
दो दिलों के मिलने से सौ दिये जल जाते हैं
आर्ज़ू की मंज़िल तक रास्ते सब आते हैं
हम कहाँ से आए कहाँ, तुम सुनो तो कहें
बस यही तो पूछा था एक दिन कुछ शर्माके
क्यों गगन यूँ मिलता है इस ज़मीं से घबराके
हो गए सब अरमाँ जवाँ, तुम सुनो तो कहें
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S Roy % Date: 30 Aug 2004 % Series: LATAnjali % generated using giitaayan