pyaar ke li_e chaar pal kam nahii.n the
- Movie: Dil Kyaa Kare
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Kajol, Ajay Devgan, Mahima Chaudhary
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्यार के लिए चार पल कम नहीं थे
कभी तुम नहीं थे कभी हम नहीं थे
प्यार के हसीं कब ये मौसम नहीं थे
कभी तुम नहीं थे ...
ये दिन बरसों के बाद आया
कुछ तुम्हें कुछ हमें याद आया
कसक फिर ये दिल में उठी है
होंठों पे बात आके रुकी है
कभी इतने मजबूर तो हम नहीं थे
प्यार के लिए ...
अगर तुम ये दिल मांग लेते
जान-ए-मन हम तुम्हें जान देते
ये कैसे हम भूल जाते
मर के भी तुम हमें याद आते
तुम्हें है पता बेवफ़ा हम नहीं थे
प्यार के लिए ...