Browse songs by

pyaar ke jahaan kii niraalii sarakaar hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


श : प्यार के जहान की ( निराली सरकार है ) -२
ल : प्यार के जहान की ( निराली सरकार है ) -२
दोनों : ( मुहब्बत के थाने में ) -२ ये दिल थानेदार है
ये दिल हवलदार है ये दिल चौकीदार है

दोनों : प्यार के जहान की ...

ल : अनोखी कचेरी है ये ( अनोखा क़ानून है ) -३
श : मुहब्बत की अर्ज़ी का नया मज़्मून है -२
दोनों : आँखों का डाकख़ाना हो आँखों का डाकखाना
नज़रों का तार है जी नज़रों का तार है
मुहब्बत के थाने में ...
प्यार के जहान की ...

ल : प्यार के इसकूल में ( इक ही तलाश है ) -३
श : लाखों उम्मीदवार कोई कोई पास है -२
दोनों : ( मुश्किल सबक़ है ये ) -२
पर मज़ेदार है जी पर मज़ेदार है
मुहब्बत के थाने में ...
प्यार के जहान की ...

ल : प्यार किया जिसने वो ( प्यार ही में खो गया ) -३
श : इतना समझ लो के बेकार हो गया -२
दोनों : ( उसके लिए तो ) -२
हर दिन इतवार है जी हर दिन इतवार है
मुहब्बत के थाने में ...
प्यार के जहान की ...

Comments/Credits:

			 % Comments: Latanjali Series.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image