Browse songs by

pyaar ke giit ye dil jo gaane lagaa ... dha.Dakano.n ko na_e jo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


प्यार के गीत ये दिल जो गाने लगा
इक नशा सा निगाहों पे छाने लगा
धड़कनों को नए जो तराने मिले
हमको दीवानगी के बहाने मिले
ज़रा मेरे पास आ ज़रा मुझे ये बता
ज़रा सा जो होश था ज़रा भी न क्यूं रहा
प्यार के गीत ये ...

दुनिया में जो है चाँदनी जो धूप है तुम्हीं से है
दुनिया में जो ये रंग है ये रूप है तुम्हीं से है
इक नया मोड़ अपनी कहानी में है
इक नया हुस्न अब ज़िंदगानी में है
धड़कनों को नए ...

अब सोच में अब ध्यान में हर बात में तुम्हीं तो हो
अब सुबह में अब शाम में दिन रात में तुम्हीं तो हो
तुमको पाया तो क्या हो गई ज़िंदगी
इक हसीं ख़्वाब में खो गई ज़िंदगी
धड़कनों को नए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image