pyaar kar liyaa to kyaa, pyaar hai khataa nahii.n
- Movie: Kabhi Kabhi
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Amitabh Bachchan, Neetu Singh, Rakhee, Rishi Kapoor
- Year/Decade: 1976, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्यार कर लिया तो क्या प्यार है खता नहीं - (२)
तेरी मेरी उम्र में किसने ये किया नहीं
प्यार कर लिया तो क्या प्यार है खता नहीं
तेरे होंठ मेरे होंठ सिल गये तो क्या हुआ - (२)
दिल की तरह जिस्म भी मिल गये तो क्या हुआ - (२)
इससे पहले क्या कभी ये सितम हुआ नहीं
प्यार कर लिया तो क्या प्यार है खता नहीं
(मैं भी होशमंद हूँ तू भी होशमंद है
उस तरह जियेंगे हम जिस तरह पसंद है ) - (२)
उनकी बात क्यूँ सुनें जिनसे वास्ता नहीं
प्यार कर लिया तो क्या प्यार है खता नहीं
(रस्म क्या रिवाज़ क्या धर्म क्या समाज क्या
दुश्मनों का खौफ़ क्यूँ दोस्तों की लाज क्या ) - (२)
ये वो शोख है कि जिससे कोई भी बचा नहीं
प्यार कर लिया तो क्या प्यार है खता नहीं - (२)
तेरी मेरी उम्र में किसने ये किया नहीं
प्यार कर लिया तो क्या प्यार है खता नहीं
Comments/Credits:
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) % Guess Who (neelu@sun.soe.clarkson.edu) % C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)