pyaar kar iqaraar kar izahaar kar inkaar kar
- Movie: Humraaz
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Chorus, Udit Narayan, Shaan
- Music Director: Himesh Reshammiya
- Lyricist: Sudhakar Sharma
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Ameesha Patel, Akshaye Khanna
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

प्यार कर इक़रार कर इज़हार कर इन्कार कर
चाहें जो भी दे सज़ा
तुझे अपना दिल देने का है मज़ा
प्यार कर ...
जब कोई लगता है दिल-ओ-जान से प्यारा
उस का नज़रें चुराना नहीं होता है गवारा
मजबूर करता है प्यार
ये दिल का सौदा है यार
ये दिल का खेल अजीब है यार
जीत में कभी होती है हार
जीत हो या हार हो
आर हो या पार हो
चाहें जो भी हो सज़ा
तुझे अपना दिल ...
हे हे हे हे ला ला ला
ऐतबार हुआ है मुझे प्यार हुआ है
कोई लगे अपना सा पहली बार हुआ है
पाना है अब तो उसे चाहा है दिल ने जिसे
पाएगा कौन खोएगा कौन
किस का नसीब क्या जानेगा कौन
जो भी हो नसीब में महबूब हो क़रीब में
चाहें जो हो रब की रज़ा
तुझे अपना दिल ...
