Browse songs by

pyaar kar iqaraar kar izahaar kar inkaar kar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


प्यार कर इक़रार कर इज़हार कर इन्कार कर
चाहें जो भी दे सज़ा
तुझे अपना दिल देने का है मज़ा
प्यार कर ...

जब कोई लगता है दिल-ओ-जान से प्यारा
उस का नज़रें चुराना नहीं होता है गवारा
मजबूर करता है प्यार
ये दिल का सौदा है यार
ये दिल का खेल अजीब है यार
जीत में कभी होती है हार
जीत हो या हार हो
आर हो या पार हो
चाहें जो भी हो सज़ा
तुझे अपना दिल ...

हे हे हे हे ला ला ला
ऐतबार हुआ है मुझे प्यार हुआ है
कोई लगे अपना सा पहली बार हुआ है
पाना है अब तो उसे चाहा है दिल ने जिसे
पाएगा कौन खोएगा कौन
किस का नसीब क्या जानेगा कौन
जो भी हो नसीब में महबूब हो क़रीब में
चाहें जो हो रब की रज़ा
तुझे अपना दिल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image