pyaar kaa saagar dekhaa hai
- Movie: Pyar Ka Sagar
- Singer(s): Asha Bhonsle, Mukesh
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Madan Puri, Rajendra Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मु: ( प्यार का सागर
देखा है किसी के चंचल नैनों में ) -२
प्यार का सागर
आ: कुछ दिन से मेरी दिल की धड़कन क्यूँ तेज़ हुई जाती है
मु: कुछ दिन से मेरी दिल की धड़कन क्यूँ तेज़ हुई जाती है
आ: क्या बात हुई कि रातों को अब नींद नहीं आती है
दिल पल भर चैन ना पाये
मु: प्यार का सागर
देखा है किसी के चंचल नैनों में
प्यार का सागर
मु: फिर उनसे मिलूँ कब उनसे मिलूँ दिन-रात यही दिल सोचे
आ: फिर उनसे मिलूँ कब उनसे मिलूँ दिन-रात यही दिल सोचे
मु: क्या उनसे कहूँ और कैसे कहूँ
बस बात यही दिल सोचे
और सोच-सोच रह जाये
मु: प्यार का सागर
देखा है किसी के चंचल नैनों में
आ: प्यार का सागर
देखा है किसी के चंचल नैनों में
मु: प्यार का सागर -३