Browse songs by

pyaar do pyaar do ... ek to kam zi.ndagaanii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुझे प्यार दो हो हो प्यार दो
एक तो कम ज़िंदगानी उससे भी कम है जवानी -२
जब तक जोश में जवानी -२
जब तक खून में रवानी
मुझे होश में आने न दो
प्यार दो -७
दो प्यार दो प्यार दो -४

नूर-ए-ख़ुदा भी बरसे वहां पे प्यार में मिलते हैं दो दिल जहां पे -२
ज़िंदगी से तुम्हें जो भी लम्हा मिले -२
उसे प्यार पर वार दो वार दो
प्यार दो -२
दो प्यार दो
एक तो कम ज़िंदगानी ...

है हुस्न-ओ-इश्क़ के दम से ज़माना यही हक़ीक़त है बाकी फ़साना -२
दिलवाले जहां है जन्नत वहां -२
जहां प्यार ही प्यार हो
प्यार दो प्यार लो प्यार लो
एक तो कम ज़िंदगानी ...

Comments/Credits:

			 % This song also had an english version in the film
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image