pyaar do pyaar do ... ek to kam zi.ndagaanii
- Movie: Jaanbaaz
- Singer(s): Sapana Awasthi
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Rekha, Sridevi, Feroz Khan, Dimple Kapadia
- Year/Decade: 1986, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुझे प्यार दो हो हो प्यार दो
एक तो कम ज़िंदगानी उससे भी कम है जवानी -२
जब तक जोश में जवानी -२
जब तक खून में रवानी
मुझे होश में आने न दो
प्यार दो -७
दो प्यार दो प्यार दो -४
नूर-ए-ख़ुदा भी बरसे वहां पे प्यार में मिलते हैं दो दिल जहां पे -२
ज़िंदगी से तुम्हें जो भी लम्हा मिले -२
उसे प्यार पर वार दो वार दो
प्यार दो -२
दो प्यार दो
एक तो कम ज़िंदगानी ...
है हुस्न-ओ-इश्क़ के दम से ज़माना यही हक़ीक़त है बाकी फ़साना -२
दिलवाले जहां है जन्नत वहां -२
जहां प्यार ही प्यार हो
प्यार दो प्यार लो प्यार लो
एक तो कम ज़िंदगानी ...
Comments/Credits:
% This song also had an english version in the film
