pyaar bhii milegaa ... Darane kii kyaa baat hai
- Movie: Sirf Tum
- Singer(s): Kumar Sanu, Chorus
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Johny Lever, Mohnish, Sanjay Kapur, Sushmita, Priya Gil
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्यार भी मिलेगा दिलदार भी मिलेगा तुझे
सब कुछ उसके हाथ है
अरे रे डरने की क्या बात है
ऊपर वाला अपने साथ है
ऊपर वाला ...
सहरा में फूल खिलते हैं बिछड़े दिल मिलते हैं
अनहोनी को वो होनी कर दे सूखी नदी में जल भर दे
तेरे दिल में जो है मांग ले तू भी ये तो दुआ की रात है
अरे डरने की क्या बात है ...
नगमें नए गाएंगे हम सारे ग़म भुलाएंगे
उसकी नज़र तो सबको देखे जीना भी क्या मायूसी लेके
मेरे साथी आजा झूमें नाचें खुशियों की बरसात है
अरे डरने की क्या बात है ...