Browse songs by

puuchho na yaar kyaa hu_aa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पूछो न यार क्या हुआ उनका दीदार क्या हुआ
सपने मेरे रंग लाए हां लाए उसने कहा मैं तेरी हूँ जानां
पूछो न यार क्या हुआ
ये सब हुआ कैसे

pizzaका ले के orderमैं गया बंगले के अंदर
मैने टिंग टिंग bellबजाई फिर क्या होना था ऐ भाई
तेरे प्यार की खुश्बू से वो खोलने दरवाज़ा आई
लड़ गईं ये दोनों आँखें थोड़ी शरमाई मुस्काई
उसके सीने में भी धक धक मेरे सीने में भी धक धक
फिर क्या हुआ
बोल ना यार
पूछो न यार ...

क्या पुराने recordकी तरह अटक रहा है
हां यार तेरा हमेशा का यही लोचा है
interestमें लाता है और अटका देता है
ओए साला तेरे को मालूम अपने को कितना खुशी होता है
आगे बता

cellularपे callआया उसने noका बटन दबाया
टेलिफोन का वो receiverरख दिया झट से उलटकर
होश था बेहोश भी था मेरे दिल में जोश भी था
मैने बोला मैं हूँ आशिक़ तुमको चाहूं बेतहाशा
मैने उसका हाथ पकड़कर कह दिया जो भी कहना था
फिर क्या हुआ
बता ना यार
पूछो न यार ...

ये तो कमाल हो गया तू तो मालामाल हो गया
मोहब्बत के खज़ाने में एक minuteएक minute
उसने कुछ कहा कि नहीं हां
उसने मेरी आँखों में आँखें डाल कर कहा
हो गई हूँ मैं तुम्हारी दिल तुम्हें मैने दे डाला
मुझको दुनिया की नहीं परवाह
तुम हो मजनू मैं हूँ लैला
कौन हो तुम कहां से आए तुमसे मैं ये ना पूछूंगी
तुम मिले सब कुछ मिला है तुमको जीवन भर चाहूंगी
फिर कहा बातों बातों में ले लो मुझको तुम बाहों में
अब बस हुआ
तू बंद कर फेंकना पकड़ा गया देख ना
करते हैं हम ये दुआ उस ख़ुदा से
हो जाए सच तेरा सपना यारा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image